अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आतंकवादी को ढेर कर दिया.
कश्मीर जोन पुलिस ने आज ट्वीट किया, “अनंतनाग के बटकूट पहलगाम क्षेत्र के पूर्व में श्रीचंद टॉप (जंगल क्षेत्र) मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ में अब तक कुल 2 आतंकियों को मारा गया है। ऑपरेशन अभी जारी है।”
🔲 #UPDATE अनंतनाग के बटकूट पहलगाम क्षेत्र के पूर्व में श्रीचंद टॉप (जंगल क्षेत्र) मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मार गिराया है। मुठभेड़ में अब तक कुल 2 आतंकियों को मारा गया है। ऑपरेशन अभी जारी है: कश्मीर जोन पुलिस https://t.co/VsxOU35IVJ
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 6, 2022
पहलगाम में बटकूट के पूर्व श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) में अब भी मुठभेड़ जारी है।
(विवरण प्रतीक्षित)