Hindi Newsportal

IRCTC घोटाले के मामले में सुनवाई के लिए आज दिल्ली के राजूज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Tejasvi Yadav - RJD फाइल इमेज
0 374

IRCTC घोटाले के मामले में सुनवाई के लिए आज दिल्ली के राजूज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

 

आज यानी मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के पहुचें हैं। यहां दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में IRCTC घोटालों के मामले को लेकर होने वाली सुनवाई में पेश होने के लिए तेजस्वी दिल्ली पहुंचे हैं। इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी को सीबीआई की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था और 18 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

इस सुनवाई में तेजस्वी यादव की जमानत पर निर्णय लिया जाना है। सीबीआई ने अदालत से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत रद करने की मांग की है। सीबीआइ का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान सीबीआई अधिकारियों को धमकाया था, जिससे मामला प्रभावित हुआ।

क्या है IRCTC घोटाले का मामला 

आइआरसीटीसी घोटाला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। तेजस्वी पर आरोप है कि पिता लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुए कथित IRCTC होटल घोटाले में वह शामिल हैं। वर्ष 2004 से 2009 के दौरान आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को लीज पर निजी कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था। CBI ने आरोप लगाया था कि होटलों को प्राइवेट कंपनी को लीज पर देने के एवज में लालू परिवार को कंपनी ने पटना के बेली रोड स्थित करीब 3 एकड़ की कीमती जमीन मिली थी।

सीबीआई का आरोप है कि पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई थी और उसके बाद जमीन को राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की मालिकाना हक वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दी गई। रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को अधिक कीमत वाली जमीन दी गई और बाद में उस जमीन को लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में खरीद लिया। डिलाइट कंपनी आरजेडी के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।