Hindi Newsportal

IPL 2024 CSK vs LSG: 39वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी CSK और LSG, मैदान पर किसका होगा जलवा

0 142

CSK vs LSG: आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में आज पांच बार की चैम्पियन रह चुकी चेन्नई का सामना लखनऊ से होगा. पिछले मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स से हार का सामना कर चुकी चेन्नई अपने होम ग्राउंड चेपॉक पर आज वापसी करने के इरादे से उतरेगी. लखनऊ ने इससे पहले चेन्नई को अपने होम ग्राउंड पर हराया था, लेकिन चेपॉक में चेन्नई को हराना एक बड़ा टास्क होगा.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस साल अपना तीसरा ही सीजन खेल रही है, इसलिए दोनों टीमों के बीच अब तक ज्यादा मैच नहीं हुए हैं. वहीं बात करें दोनों के बीच खेले गए अब तक चार मैचों में से दो बार एलएसजी ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच सीएसके ने अपने नाम किया है. एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था. यानी इस हिसाब से देखें तो एलएसजी सीएसके पर भारी पड़ती दिख रही है. इस साल भी दोनों टीमें 19 अप्रैल को आमने सामने आ चुकी हैं. जहां लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने 8 विकेट से बड़े आराम से मैच अपने नाम किया था.

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान.

 

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, अरावेली अवनीश, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी.