Hindi Newsportal

IPL 2024: सुपर संडे में खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में PBKS और SRH के बीच होगी भिड़ंत, शाम में RR और KKR का होगा सामना

0 719

IPL 2024: सुपर संडे में खेले जाएंगे दो मुकाबले, दिन में PBKS और SRH के बीच होगी भिड़ंत, शाम में RR और KKR का होगा सामना

आईपीएल 2024 का एक और सुपर संडे आज है। इस दौरान आज के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन का 69वां और दिन का पहला मुकाबला PBKS और SRH के बीच दोपहर 3:30 बजे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं दिन का दूसरा और सीजन का 70वां मुकाबला RR और KKR के बीच  शाम 7:30 बजे बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PBKS और SRH

इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को उसी के घर में 2 रन से हराया था।

हैदराबाद का सीजन में आज यह आखिरी लीग मैच रहेगा। टीम को 13 में से 7 मैच में जीत और 5 में हार मिली। जिसके चलते टीम अंक तालिके में तीसरे पर है। SRH प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है। पंजाब का सीजन का यह आखिरी मुकाबला होगा। टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। PBKS 13 में से 5 मैच में जीत और 8 में हार के बाद 10 पॉइट्स के साथ 9वें नंबर पर है।

 

दोनों टीमों का स्क्वॉड 

सनराइजर्स हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, ट्रैविस हेड, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, झटवेध सुब्रमण्यन, तनवीर सिंह, आकाश महाराज सिंह, नितीश रेड्डी.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, शिवम सिंह, क्रिस वोक्स , लियाम लिविंगस्टोन, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, आशुतोष शर्मा, अथर्व तायदे, विधाथ कावेरप्पा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

RR और KKR

 

राजस्थान रॉयल्स की टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शीर्ष दो में जगह पक्की करने के लिए उतरेगी। राजस्थान की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरे स्थान वाली टीम को फाइनल ​​​​​में पहुंचने के दो मौके मिलते है। तीसरे स्थान पर फिनिश करने पर टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच खेलने होंगे।

कोलकाता और राजस्थान के बीच IPL में अब तक कुल 29 मैच खेले गए है। इनमें से 14-14 दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा। दोनों टीमों के बीच सीजन में दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पहले मैच में राजस्थान 2 विकेट से जीता था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11-

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), कुलदीप सेन,  आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर,  नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, शुभम दुबे, ट्रेंट बोल्ट, रोवमैन पावेल,  यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, टॉम कोहलर-केडमोर,  और तनुश कोटियन.

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर),  नीतिश राणा (उपकप्तान), रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर,  रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी.