Hindi Newsportal

IPL 2024: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया, PBKS ने जीता सीजन का दूसरा मुकाबला

0 818
IPL 2024: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया, PBKS ने जीता सीजन का दूसरा मुकाबला 

 

शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने गुरुवार 4 अप्रैल की रात गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराकर सीजन का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 17वें मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया, जिसे पंजाब ने 19.5 ओवरों में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पंजाब की इस जीत में शशांक सिंह और आशुतोष का अहम रोल निभाया। शशांक सिंह और आशुतोष ने सातवें विकेट के लिए 22 गेंदों पर ही 43 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की। आशुतोष ने 17 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए. शशांक सिंह ने नाबाद 62 रन बनाए।

गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए. गिल ने 48 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाए. इस सीजन में पहली बार खेल रहे केन विलियमसन ने 26, रिद्धिमान साहा ने 11, विजय शंकर ने आठ रन और राहुल तेवतिया ने नाबाद 23 रन बनाए. गिल का इस सीजन का यह पहला अर्धशतक है।

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला गया। टॉस शाम 07:00 बजे हुआ।

बता दें कि इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर),हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन,  राशिद खान, नूर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा।