PBKS vs DC: आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स अपनी टॉप-4 में एंट्री की उम्मीद से आज मैदान में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. आज का यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के स्टेडियम धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
दिल्ली और पंजाब टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में आमने-सामने होंगी. इससे पहले खेले गए मैच में पंजाब ने 31 रनों से जीत अपने नाम की थी. वहीं अब तक दोंनों के बीच आईपीएल में 31 मैच खेले गए हैं. इससे पहले पंजाब ने दिल्ली को 31 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था.
बता दें कि दिल्ली इस लीग से बाहर हो गई है लेकिन पंजाब के पास अब भी मौका है कि वह क्वालिफाई कर सकती है. पंजाब अपना 13वां लीग मैच खेलेगी. 12 मैचों में पंजाब 6 जीत हासिल कर 12 प्वाइंटस के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है. पंजाब अपने दोनों मैच जीत प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.