Hindi Newsportal

IPL 2023: हैरी ब्रूक की शतकिय पारी के चलते हैदराबाद ने KKR को दी 23 रनों से मात

0 232

KKR vs SRH: IPL 2023 में शुक्रवार को ईडेन गॉर्डन में खेले गए 19वें मुकाबले में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 23 रनों से हरा दिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 229 रनों का लक्ष्य दिया था.

 

ईडेन गॉर्डन में खेले गए 19वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैलला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से ओपनर हैरी ब्रूक ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके, 3 छक्के लगाए. हालांकि हैदराबाद की शुरूआत खराब रही लेकिन कप्तान एडेन मार्करम ने ब्रूक का साथ देते हुए 50 रनों की पारी खेली. टीम की ओर से पहला मैच खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने भी अच्छा साथ देते हुए 32 रन जोड़े और हैदराबाद ने विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

 

कोलकाता की टीम के सामने पहाड़ सा स्कोर था जिसका सामने करने उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज (0) खाता भी नहीं खोल सके, तो इंपैक्टर प्लेयर वेंकटेश अय्यर (10), सुनील नरेन (0) और आंद्रे रसेल (3) सस्ते में आउट हुए. हालांकि कप्तान नितीश राणा ने संघर्ष करते हुए 75 रनों की आतिशी पारी खेली साथ ही रिंकू सिंह ने एक बार फिर विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम के लिए 58 रन जोड़े. हालांकि उनकी पारी कोलकाता की टीम को जीत दिलाने में नाकामियाब रही.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.