Hindi Newsportal

IPL 2023: दिन में पंजाब और चेन्नई की टीमों के बीच शाम को मुंबई और राजस्थान के बीच मुक़ाबला, यहाँ पढ़ें कब और कहाँ होगा मुक़ाबला

0 315

IPL 2023: दिन में पंजाब और चेन्नई की टीमों के बीच शाम को मुंबई और राजस्थान के बीच मुक़ाबला, यहाँ पढ़ें कब और कहाँ होगा मुक़ाबला

आईपीएल सत्र 2023 के 41वां और 42वां मैच आज यानी रविवार को खेला जायेगा। आज का पहला मुक़ाबला दोपहर में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद आज का दूसरा मैच शाम को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स

बता दें कि चेन्नई की टीम 8 में से 5 मुकाबला जीत के चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम अब तक केल 4 मुकाबला जीत पाई है और वह 8 अंकों के साथ छठे नंबर पर है।

कब और कहा होगा मुक़ाबला

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 41वां मैच शाम 3:30 बजे से चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा खेला जाएगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

चेन्नई सपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, आकाश सिंह.

पंजाब किंग्स – अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स 

अंकतालिका में अभी मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में उन्हें हार मिली है। वहीं इससे उलट राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 8 में से पांच मैच जीते हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, राइली मेरेडिथ, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला

राजस्थान रॉयल्स- संजू सैमसन ( कप्तान), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, आर. अश्विन, देवदत्त पडिक्कल, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, एडम जंपा

कब और कहा होगा मुक़ाबला

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 42 वां मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा खेला जाएगा।

यहाँ देखें दोनों मैचों का लाइव प्रसारण 

इन दोनों मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.