IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला मुंबई और पंजाब के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 23वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस अपनी प्लेइंग इलेवन टीम से जूझ रही है। लगातार हार का सामना कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. जिन खिलाड़ियों को रिप्लेस किया गया वह भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हालांकि केवल सूर्यकुमार यादव ही है जो अबतक मुंबई की ओर से फॉर्म में नजर आए हैं।
वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद वापसी करेगी, पंजाब का प्रदर्शन अबतक अच्छा रहा है लेकिन पिछली हार को भुलाते हुए वह आज जीत की लड़ाई करने मैदान में उतरेंगे। कप्तान मयंक अग्रवाल पर अतिरिक्त दबाव होगा क्योंकि वह इस सीजन में बड़े रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
संभावित XI: मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, देवल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह