Hindi Newsportal

IPL 2022: फाइनल देखने जायेंगे गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी !

फाइल फोटो
0 943

IPL 2022: फाइनल देखने जायेंगे गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी !

 

आईपीएल के फ़ाइनल मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रात 8 बजे से फाइनल मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह मैच को देखने पहुंचने वाले हैं।

बता दें कि अनुमान है कि इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक जुटने वाले हैं. दावा है कि इस मैच के दौरान सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए एक लाख से ज्यादा दर्शक जुटने वाले हैं, जबकि सैकड़ों ऐसे मेहमान होंगे, जो खेल जगत, राजनीति और बॉलीवुड इंडस्ट्री समेत उद्योग घरानों से जुड़े होंगे। इसी लिस्ट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है, जो आईपीएल का फाइनल मैच देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे। ऐसे में स्टेडियम परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएम मोदी पहले से ही गुजरात के दौरे पर हैं।

बताया जा रहा है कि उचित सुरक्षा प्रदान करने के लिए अहमदाबाद शहर में 6000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.