Hindi Newsportal

IndVsAus: तीसरे टेस्ट मैच में 109 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने बनाया रिकॉर्ड 

0 506
IndVsAus: तीसरे टेस्ट मैच में 109 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने बनाया रिकॉर्ड 

 

आज बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला लिया था। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम 109 बनाकर ऑल आउट हो गयी।

इस मैच के दौरान भारतीय टीम की और से विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए, जो 22 के निजी स्कोर पर आउट हुए। अंत में उमेश यादव ने 17 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 पार पहुंचाया

भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप स्कोरर

विराट कोहली- 22
शुभमन गिल- 21
एस. भरत- 17
उमेश यादव- 17

ऑस्‍ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने बनाया रिकॉर्ड 

बुधवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट के पहले दिन ऑस्‍ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच‍ दिया। लियोन ने जैसे ही रवींद्र जडेजा का विकेट चटकाया, वैसे ही वह एशिया में सबसे सफल विदेशी गेंदबाज बनने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। नाथन लियोन ने इस मामले में महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ा।

नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा (4) को शॉर्ट एक्‍स्‍ट्रा कवर्स में मैथ्‍यू कुहनेमन के हाथों कैच आउट कराया। एशिया में लियोन का यह 128वां विकेट था। उन्‍होंने इसी के साथ महान शेन वॉर्न का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने एशियाई जमीन पर 127 विकेट लिए थे। नाथन लियोन ने जडेजा के बाद केएस भरत को आउट किया और अपने विकेटों की संख्‍या 129 पहुंचा दी। लियोन के विकेट की संख्‍या में इजाफा होने की पूरी उम्‍मीद है।

दोनों टीमों के खिलाड़ी 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

टीम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.