IND W vs PAK W: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, 15वें ओवर में हासिल की जीत
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला एशिया कप 2024 का दूसरा मुकाबला आज दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया है।इस दौरान भारत ने इस टूनामेंट की शुरुआत अपनी जीत के साथ की। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया दिया। इस जीत के साथ भारत ग्रुप ए की अंक तालिका में दो अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 19.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर पर 108 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 14.1 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाए और सात विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
पूजा वस्त्राकर ने दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए। इसके बाद स्पिनर दीप्ति शर्मा और श्रेयंका पाटिल ने मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया।
पाकिस्तान की तरफ से सिदरा अमीन ने सर्वाधिक 25 रन की पारी खेली। तुबा और फतिमा ने 22-22 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट हासिल किए। पूजा, रेणुका और श्रेयंका पाटिल को दो-दो विकेट मिले।
भारत की इस जीत में टीम की सलामी जोड़ी का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना 31 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उन्होंने नौ चौके लगाए। वहीं, शेफाली वर्मा 29 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस दौरान उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, दयालन हेमलथा 14 रन बनाकर आउट हुईं। इस मैच में हरमनप्रीत कौर पांच और जेमिमा रोड्रिग्स तीन रन बनाकर नाबाद रहीं।