IND vs ZIM: भारत ने जीता टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला, जिम्बाब्वे को 42 रनों से दी मात
टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस दौरान भारत ने ज़िम्बाब्वे को 42 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे (100 रन), तीसरे (23 रन) और चौथे (10 विकेट) टी20 मैच में जीत दर्ज की थी। वहीं, जिम्बाब्वे को पहले मुकाबले में 13 रनों से जीत मिली थी।
भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हराकर 4-1 से सीरीज जीती।
(तस्वीर: BCCI) pic.twitter.com/qu8P5GjNWg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2024
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। भारत ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम के लिए संजू सैमसन ने 58 रन बनाए। इसके अलावा मुकेश कुमार ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही है।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के लिए डायोन मायर्स ने 34 तो तादिवानाशे मारुमनी और फ़राज़ अकरम ने 27-27 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे की शुरुआत कुछ अच्छी नही रही। टीम को पहला झटका मुकेश कुमार ने दिया। उन्होंने मधवेरे को एक रन के स्कोर पर बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
इसके बाद मुकेश ने ब्रायन बेनेट को निशाना बनाया और उन्हें शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 10 रन बना सके। इसके बाद मोर्चा मारुमानी और मायर्स ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई जिसे नौवें ओवर में सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने मारुमानी को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर आउट हुए जबकि मायर्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में सिकंदर रजा ने आठ, कैंपबेल ने चार, मदांडे ने एक, मावुटा ने चार रन बनाए।