नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने और 13 साल के इंतजार के बाद जीत का सहरा बांधे अब टीम इंडिया अपने नए सफर का आगाज करने के लिए उड़ान भर चुकी है. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए उड़ान भर चुकी है. इस सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा.
Jet ✈️
Set 👌
Zimbabwe 🇿🇼#TeamIndia 🇮🇳 | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के तीन दिन बाद यानि 2 जुलाई, मंगलवार को टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई. इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर दी. इस मुकाबले में टी20 वर्ल्ड कप में शामिल सिर्फ दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा अन्य सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की कमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में होगी. वहीं, इस सीरीज में आईपीएल स्टार खिलाड़ियों को मौका भी दिया गया है.
जिम्बाब्वे टूर पर कई यंग प्लेयर को मौका दिया गया है जिन्होंने आईपीएल बहतरीन प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया था. इसमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग को तुषार देशपांडे पहली बार मौका मिला है. वहीं, नीतीश रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन चोटिल होने के कारण वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह शिवम दुबे को शामिल किया गया है.
टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे , शिवम दुबे.