Hindi Newsportal

IND vs NZ: बीच मैदान में अड़ गए सरफराज… और फिर मिला भारत को विकेट

0 5

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का रोमांच शुरु हो चुका है. भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है वहीं भारत को शुरुआती सफलताएं टीम के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन ने दिलाई हैं. बता दें कि टेस्ट की शुरुआत में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

 

शुरूआती 50 ओवर के खेल में आर अश्विन के खाते में तीन विकेट गए लेकिन दूसरा विकेट सिर्फ अश्विन का नहीं था इसमें टीम के धुरंधर बल्लेबाज सरफराज का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. दरअसल, दूसरे विकेट की तलाश के लिए भारत काफी जद्दोजहद कर रहा था, वहीं फिर अश्विन की एक गेंद ने भारत को एक और विकेट की उम्मीद दिलाई. पहले टेस्ट में भारत के लिए हार का कारण बनें न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग इस बार भी मैदान पर डटे हुए थे, पर फिर अश्विन की एक गेंद उनके दस्तानों का किनारा लेते हुए विकेटकीपत पंत के दंसतानों में चली गई. मगर पंत और वाकी भारतीय खिलाड़ियों को इसका एहसास ही नहीं था कि यहां उन्हें विकेट मिलने वाला है, कि तभी सरफराज की एंट्री ने सब बदल दिया.

 

अश्विन की गेंद पर यंग के दस्तानों का किनारा लगा लेकिन किसी ने भी अपील नहींं की लेकिन सरफराज को पूरा यकीन था कि यहां भारत की झोली में विकेट आने वाला है. सरफराज ने विकेट के लिए पुरजोर महनत करते हुए अपील की लेकिन कमाल की बात यह थी की उनके अलावा किसी को यकीन नहीं था, यहां तक की अंपायर ने भी यंग को नॉट-आउट करार दे दिया था. लेकिन सरफराज के आश्वस्त अपील ने कप्तान रोहित को रिव्यू लेने के लिए मजबूर कर दिया. अंत में यह फैसला भारत के हक में आया और भारत को यंग का विकेट मिला.

 

सरफराज की अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है जहां वह टीम को कनवेंस कर रहे हैं कि वह रिव्यू लें.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.