IND Vs NZ: कीवी टीम ने 25 रन से जीती बाजी, 3-0 भारत का सूपड़ा किया साफ
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से शुरू हो गया है। यह टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 25 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। कीवी टीम ने न सिर्फ पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, बल्कि टीम इंडिया को क्लीन स्वीप भी किया।
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत अपने घर में दो या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरी बार क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले फरवरी 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम इंडिया को 25 रनों से हरा तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। अभी तक कोई भी टीम भारत में टीम इंडिया को तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई थी,लेकिन टॉम लैथम की कप्तानी वाली टीम ने ये काम कर दिखाया।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई थी। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई और उन्होंने 146 रन की कुल बढ़त हासिल की। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने छह विकेट लिए।