Hindi Newsportal

IND vs ENG 2nd Semi Final: विराट कोहली पर टिकी हैं सबकी नजर, अबतक नॉक आउट मुकाबलों में किंग कोहली का प्रदर्शन सराहनीय

0 523

IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच अपने चरम पर है. दक्षिण अफ्रीका के रूप में पहले फाइनलिस्ट का नाम सामने आ चुका है. दूसरी टीम कौन सी होगी. उसका भी आज फैसला हो जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमें टी20 विश्व कप 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगी. बता दें कि इस टी 20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक खेले गए अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है, हालांकि एक मुकाबला बारिश के चलते रद्ध हो गया था. ऐसे में भारतीय टीम आज भी अपनी जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त मिली थी.

 

यहां भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती है. टीम इंडिया जब मैदान में होगी तो सबकी नजर देश के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर टिकी रहेगी. हालांकि विराट अबतक इस सीजन में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दरअसल, अबतक नॉक आउट मुकाबलों में किंग कोहली का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. ऐसे में जब एक बार फिर भारतीय टीम टूर्नामेंट के मुख्य चरण में है तो विराट कोहली से टीम को काफी आशाएं हैं.

 

चलिए अब बात की है नॉक आउट मुकाबलों में किंग कोहली का प्रदर्शन की तो चलिए जानते हैं कि कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

 

विराट कोहली की तरफ से सेमी फाइनल में बनाए गए स्कोर 

44 गेंद नाबाद 72 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – 2014
47 गेंद नाबाद 89 रन – बनाम वेस्टइंडीज – 2016
40 गेंद नाबाद 50 रन – बनाम इंग्लैंड – 2022

 

विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 123 टी20 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 115 पारियों में 48.84 की औसत से 4103 रन निकले हैं. कोहली के नाम टी20 फॉर्मेट में 1 शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है.