Hindi Newsportal

IND vs ENG: पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड, भारतीय स्पिनर्स ने झटके 3 विकेट

0 132

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट  हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अभी तक इंग्लैंड के 3 विकेट झटक लिए है.

 

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के लिए रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के तौर पर तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ जाने का फैसला लिया. विकेटकीपर के तौर पर टीम ने केएस भरत पर भरोसा जताया है. भारत की ओर से अबतक अश्विन ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिया है.

 

बता दें कि विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं है. उन्होंने पहले दो मैच से बाहर रहने का फैसला किया था. वहीं, ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दिखाई देंगे. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे. टीम में पेसर्स के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज होंगे. पिछली सीरीज में दोनों ने कमाल की गेंदबाजी की थी.