Hindi Newsportal

IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 135 रन

0 819
IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बनाए 135 रन

 

भारत बनाम इंग्लैंड के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज पांचवां और आखिरी टेस्ट आज गुरुवार (07 मार्च) को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान इंग्लैंड ने टॉस जीरकार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान जैक क्रॉले 79 रन बनाकर आउट हुए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके, इसलिए टीम 218 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

वहीं बात अगर भारत की करें तो टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 83 रन से पीछे रही। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 58 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए।

भारत बनाम इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), शोएब बशीर, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।