भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा पांचवे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के हित में रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई घातक गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर केवल 185 रन बनाए. भारत के लिए पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए.
बता दें कि भारत अपना पांचवा और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला रोहित शर्मा के बिना खेलने मैदान में उतरी. रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम में जगह मिली लेकिन गिल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके. गिल 20 रन बनाकर नेथन लॉएन का शिकार हो गए. वहीं रोहित की जगह भारतीय तेंज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया. अब बात करें भातीय बल्लेबाजों की तो केएल राहुल 4, जायसवाल 10, गिल 20, पंत 40, कोहली 17, जडेजा 26, रेड्डी 0, सुंदर 14, कृष्णा 3, कप्तान बुमराह 22 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अपना कहर बरकरार रखा और टीम के लिए बोलेंड ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके वहीं मिचेल स्टार्क ने 3, कमिंस ने 2 और लॉएन ने 1 विकेट अपने नाम किया और टीम इंडिया की कमर तोड़ कर रख दी.
आज के दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की पारी भी शुरू हो गई. 185 रनों के टार्गेट का सामने करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को खेल के अंत में 3 ओवर खेलने का मौका मिला वहीं इन तीन ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह ने अपनी प्रबल गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा के रूप में झटका दिया. बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा का विकेट लेकर खेल को खत्म किया.