Hindi Newsportal

IND vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वन डे मैच आज, इंदौर में खेला जा रहा है मैच, बारिश के बाद भारत का स्कोर 150 के पार

0 507
IND vs Aus: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वन डे मैच आज, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है मैच, बारिश के बाद भारत का स्कोर 150 के पार

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीटीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 24 सितंबर को खेला जा रहा है। यह मैच इंदौर के होकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यह मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर होगी। 

 

भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 150 रन के पार जा चुका है। श्रेयस और शुभमन के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं और टीम इंडिया विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर है। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/1 है।

इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की है। गिल और श्रेयस की शानदार पारी के चलते टीम इंडिया का स्कोर 150 रन के करीब पहुंच गया है।

इसके पहले इंदौर में बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा था। तब भारत का स्कोर 9.5 ओवर में 79/1 था। मैदान पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर डटे हुए थे। दोनों अच्छी लय में हैं और तेज गति से रन बना रहे हैं।