IND VS AUS: सिडनी टेस्ट मैच को लेकर आयी बड़ी खबर, प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे हिटमैन रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में अपने खराब प्रदर्शन के चलते रेडार पर थे। अब जानकारी मिली है कि सिडनी टेस्ट की प्लेइंग-XI में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब सिडनी टेस्ट मैच में हिटमैन टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं होंगे।
बताया जा रहा है कि हिटमैन के स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। सिडनी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, दोनों टीमें 3 जनवरी से इस मुकाबले में जंग लड़ने उतरेंगी।
बता दें कि गुरुवार को भारतीय कोच गौतम गंभीर से रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने पर सवाल किया गया था, लेकिन गंभीर ने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा- ‘प्लेइंग-11 पिच को देखने के बाद तय की जाएगी।’ गंभीर के जवाब के अलावा इस बात के संकेत टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन में साफ देखने को मिले। फिलहाल, भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2 से पिछड़ रही है। टीम को 3 जनवरी से सिडनी में 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलना है।
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के चलते नहीं खेले थे. इस दौरान बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को शानदार अंदाज में जीता। लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित की वापसी हुई और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने अभी तक 6 पारियों में 31 रन ही बनाए हैं. जिसके बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठे। अब सिडनी टेस्ट से पहले पता चला है कि रोहित को प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया है है।