Hindi Newsportal

Ind Vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त

0 390

Ind Vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 4 मैचों की सीरीज में 2-0 बनाई बढ़त

 

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत ने 4 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। आज टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। भारत को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रन बनाने थे। भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान में 115 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 113 रनों पर ढेर हो गई है। इसके साथ ही भारतीय टीम को 115 रनों का लक्ष्य मिला है। रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में कुल 7 विकेट चटकाए और आर अश्विन ने 3 विकेट चटकाए।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टीम: उस्‍मान ख्‍वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्‍टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, एलेक्‍स कैरी, पैट कमिंस (कप्‍तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्‍यू कुन्‍हेमन।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.