दिल्ली में कल यानि शनिवार, 7 फरवरी को रिजल्ट-डे है और उससे पहले ही पार्टियों के बीच सियासी घमासान शुरू हो गया है. पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया ने अपने 70 प्रत्याशियों संग बैठक की और खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. वहीं आज सांसद राहुल गांधी ने वोटिंग लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल पहुंचे. लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए. लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए. सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल से ज्यादा मतदाता कैसे जोड़े गए?”
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल… pic.twitter.com/FaaXRFvw8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की भी आलोचना की है. उन्होंने चुनाव आयुक्त के चयन का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी गंभीर अनियमितताओं को दर्शाती है. निर्वाचन क्षेत्रों में बीजेपी की जीत का अंतर मतदाता सूची में जोड़े गए अंतर के बराबर है.”
संजय राउत बोले- अगर चुनाव आयोग जिंदा है…
सांसद संजय राउत ने कहा, “अगर इस देश का चुनाव आयोग जिंदा है, उनका ज़मीर मरा नहीं है तो राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए. लेकिन चुनाव आयोग उसका जवाब नहीं देगा क्योंकि चुनाव आयोग भी सरकार की गुलामी कर रहा है.”
सुप्रिया सुले ने की फिर चुनाव कराने की मांग
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जिस तरह से हमारी पार्टी तोड़ी गई, विधायक-सांसद तोड़े गए. हमारी लड़ाई आज भी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है… हमने विधानसभा में चुनाव चिन्ह से तुतारी हटाने का अनुरोध चुनाव आयोग से किया. लेकिन उन्होंने तुतारी नहीं हटाया. जिसके कारण हम कई सीट हारे….चुनाव चिन्ह का विषय है, पार्टियां तोड़ने का विषय है, मतदाता सूची का विषय है. चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए.”
वहीं, राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. आगोय ने लिखित तौर पर जवाब देने की बात कही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.