Hindi Newsportal

GT Vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम

0 1,384
GT Vs SRH: गुजरात ने हैदराबाद को 34 रनों से हराया, प्लेऑफ में पहुंची गुजरात की टीम

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए आईपीएल सत्र 2023 के 62 मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराया। गुजरात की इस जीत के साथ ही अब प्लेऑफ में भी टीम की जगह पक्की हो गयी है। गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। गुजरात की टीम 18 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हैदराबाद की टीम इस हार के साथ ही प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है।

बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 154 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुजरात ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते और 4 हारे हैं। 16 अंक के साथ हार्दिक की टीम पहले स्थान पर काबिज है। उसे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है। वहीं सनराइजर्स ने इस सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 7 हारे हैं। 8 अंक के साथ टीम नौवें स्थान पर है।

इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी। इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं। यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे