Hindi Newsportal

तमिलनाडु से लेकर दिल्ली तक धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व, नदी-तालाबों के तटों पर दिग्गज नेताओं ने भी निभाई पूजा की रस्में

0 7
तमिलनाडु से लेकर दिल्ली तक धूमधाम से मनाया जा रहा है छठ पूजा का महापर्व, नदी-तालाबों के तटों पर दिग्गज नेताओं ने भी निभाई पूजा की रस्में

 

देश के भिन्न राज्यों में लोग छठ पूजा का महापर्व धूमधाम के साथ मना रहे हैं। छठ का त्योहार छठ मैया और भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है. इस त्योहार में सूर्य देव की उपासना का विशेष महत्व माना जाता है। बता दें कि नहाए-खाए, खरना और संध्याकाल में डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद 8 नवंबर की सुबह उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही इस महापर्व का समापन हो जायेगा।

छठ महापर्व की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है। इस त्योहार पर हर छठ घाट पर अलग ही रौनक दिखती है। ऐसे में देश में तमिल नाडु से लेकर दिल्ली तक छठपूजा का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

 

छठ पूजा के अवसर पर संध्या पूजा के लिए श्रद्धालु मरीना बीच पर एकत्रित हुए।

छठ पूजा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने कोलकाता के दोई घाट पर संध्या पूजा की।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा की रस्में निभाईं।

 

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।

 

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा के तीसरे दिन छठ पूजा की रस्में निभाईं।

 

 

छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या के सरयू घाट पर संध्या पूजा की।

 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डोई घाट पर छठ पूजा समारोह के तहत संध्या पूजा में शामिल हुईं।

 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपने आवास पर छठ पूजा की रस्में निभाईं।

 

 

 

 

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.