Hindi Newsportal

विदेश मंत्री एस. जयशंकर का सात दिवसीय यूरोपीय दौरा, फ्रांस, बेल्जियम और यूरोपीय संघ से होंगे रणनीतिक संवाद

12

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 8 जून से 14 जून तक सात दिवसीय यूरोप दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बेल्जियम, फ्रांस और यूरोपीय संघ की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य भारत के इन प्रमुख साझेदार देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।

यात्रा के पहले चरण में जयशंकर फ्रांस के पेरिस और मार्सिले शहर जाएंगे। पेरिस में वे फ्रांस के यूरोप और विदेश मामलों के मंत्री जीन नोएल बरोट से मुलाकात कर द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, वे फ्रांसीसी थिंक टैंक, मीडिया प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं से संवाद करेंगे। मार्सिले में वे भूमध्यसागरीय रायसीना डायलॉग के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर और भी महत्वपूर्ण हो गया है।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और फ्रांस के रिश्ते गहरे विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित हैं। दोनों देश वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर समान दृष्टिकोण रखते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। फ्रांस के बाद विदेश मंत्री बेल्जियम जाएंगे, जहां वे बेल्जियम के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मैक्सिम प्रीवोट से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान वे बेल्जियम के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और ब्रुसेल्स में भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे।

जयशंकर की यह यात्रा यूरोपीय संघ के साथ भारत के रणनीतिक रिश्तों को और गति देने की दिशा में भी अहम मानी जा रही है। ब्रुसेल्स में वे यूरोपीय संघ की उपाध्यक्ष और विदेश नीति प्रमुख काजा कालास से रणनीतिक बातचीत करेंगे। साथ ही वे यूरोपीय आयोग और यूरोपीय संसद के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

भारत और बेल्जियम के बीच भी मजबूत आर्थिक और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों का सहयोग व्यापार, निवेश, हरित ऊर्जा, तकनीक, फार्मास्यूटिकल, हीरा उद्योग और लोगों के बीच आपसी संबंधों जैसे अनेक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। जयशंकर की यह यात्रा भारत के यूरोप के साथ सहयोग को और व्यापक एवं गहरा बनाने की दिशा में एक अहम कूटनीतिक पहल के रूप में देखी जा रही है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.