Hindi Newsportal

महाकुंभ के सेक्टर-18 में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

31

महाकुंभ 2025 का मेला एक बार फिर आग की चपेट में आ गया है. बताया जा रहा है कि आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लग गई. हालांकि राहत की बात यह है कि समय रहते दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं वहीं आग पर काबू पा लिया गया है.

खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई . हालांकि, फायर फाइटर्स आग बुझाने में लगे हैं और काफी हद तक उस पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि आग की चपटे में आने से 22 टेंट जलकर खाक हो गए. आग बुझाने के लिए महज 5 मिनट में भी फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी.

 

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग सेक्टर 18 में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. इसमें किसी की जान नहीं गई है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

 

यह पहली बार नहीं है इससे पहले पिछले महीने भी महाकुंभ के टेंट में छोटे सिलेंडर के फटने से आग लग गई थी. इसके बाद तीन बड़े सिलेंडर फटे और इस दौरान आग और भीषण हो गई.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.