फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री ‘सना मारिन’ का पार्टी वाला डांस वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर फ़िनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री ‘सना मारिन’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी सेलिब्रिटि दोस्तों के साथ एक कमरे में पार्टी करते और जमकर डांस करते दिख रही हैं। वायरल इस वीडियो को फोन से रिकॉर्ड किया गया है। सना मारिन दुनिया की उन नेताओं में एक हैं, जो अपनी पार्टी प्रेम को लेकर विवादों में फंस चुके हैं। नीचे देखें वीडियो
Finland’s PM is again subjected to criticism for partying! Why can’t she party after work? Do we expect our leaders not to be human beings? pic.twitter.com/9fbrGVq9Wa
— Ashok Swain (@ashoswai) August 18, 2022
वीडियो देखने पर लग रहा है कि यह पार्टी एक निजी अपार्टमेंट में हुई थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब बनाया गया है। वीडियो में फिनिश गायिका अल्मा और उनकी बहन अन्ना, रैपर पेट्री न्यागार्ड, टीवी होस्ट टिन्नी विकस्ट्रॉम, फोटोग्राफर और इंफ्लूएंसर जनिता ऑटो, रेडियो होस्ट करोलिना तुओमिनेन और मारिन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कुछ महीने पहले ही सना मारिन को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद देर रात तक क्लबों में घूमने के कारण सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी थी।