फैक्ट चेक: असली नहीं है कथावाचक जया किशोरी की यह तस्वीर, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यह तस्वीफ एक महिला की है, जहां वह जमीन पर बैठकर एक मॉर्डर्न पोज़ देते हुए नजर आ रही है। इसी तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि हिन्दू कथावाचक जया किशोरी हैं।
फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “ये है कथा वाचक जया किशोरी, दूसरो को माया मोह लालच से दूर रहने का संदेश देने वाली खुद एड शूट करवा रही है। और इनके लाखों अनुयाई बेचारी बेचारे भूखे रह कर माया मोह लालच त्याग दिये हैं। कई तो शरीर ही त्याग दिये होंगे”
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने जया किशोरी के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला। जहां हमें कही भी वायरल तस्वीर नहीं मिली।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स
सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम
इसके बाद हमें शक हुआ कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड तो नहीं? इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल तस्वीर की AI Image डिटेक्टर विभिन्न टूल्स के माध्यम से जांचा।
उपरोक्त की गयी जांच में यह साबित हुआ कि हिन्दू कथा वाचक जया किशोरी की यह वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि AI जनरेटेड है। जिसे भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।