Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पश्चिम बंगाल में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव स्टूल में नहीं बल्कि सबकी तरह कुर्सी पर ही बैठे, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर

0 693

फैक्ट चेक: पश्चिम बंगाल में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव स्टूल में नहीं बल्कि सबकी तरह कुर्सी पर ही बैठे, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। इस दौरान उनकी मुलाक़ात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी हुई। उनकी इसी मुलकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल है।

इस तस्वीर में सीएम ममता बनर्जी को एक तरफ और समाजवादी पार्टी के बाकी नेताओं को दूसरी तरफ बैठे हुए देखा जा सकता है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रह है कि सीएम ममता बनर्जी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुलकात के दौरान उन्हें कुर्सी तक नहीं दी गयी बल्कि उन्हें स्टूल पर बिठाया गया। जबकि वायरल तस्वीर में पार्टी के अन्य नेताओं को कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा सकता है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ लिखा गया है कि,’जैसे बंगाल में स्टूल पर बैठाया गया है वैसे अगर योगी जी बैठा देते तो अब तक आरोप लग गया होता ‘हम शूद्र है इसके लिए हमे कुर्सी नहीं दी ‘

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि वायरल दावा गलत है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव कुर्सी पर ही बैठे थे। 

 

सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने गूगल पर वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल तस्वीर से हूबहू मेल खाती एक दूसरी तस्वीर हमें OrissaPost.com नामक वेबसाइट पर मार्च 17,2023 को छपे एक लेख में मिली।

उपरोक्त वेबसाइट पर मिली तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पीछे एक कुर्सी के एक हिस्से की झलक दिखाई दे रही है। बता दें कि वो वैसी ही प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे हैं जैसी कुर्सियों पर समाजवादी पार्टी के बाकी नेता बैठे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वायरल तस्वीर में वो हिस्सा नहीं दिख रहा है।

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और वेबसाइट पर प्राप्त तस्वीर की तुलना की। नीचे दी गयी तस्वीर में तुलना देखी जा सकती है।

 

तुलना 

इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर से ही हूबहू मेल खाती एक और तस्वीर All India Trinamool Congress के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा मार्च 17, 2023 को किए गए ट्वीट में मिली। यहाँ भी देखा जा सकता कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के पीछे कुर्सी का एक हिस्सा दिखाई दे रहा है, जो उपरोक्त वेबसाइट पर मिली तस्वीर में भी दिख रहा रहा है।

ट्वीट नीचे देखें

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव स्टूल पर नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के अन्य नेताओं की ही तरह कुर्सी पर बैठे थे, जो असल में वायरल तस्वीर में नहीं दिखाई दे रही है। पड़ताल के दौरान जब हमें उनकी इसी मुलकात की अन्य तस्वीरें मिली तो उनमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव कुर्सी पर ही बैठे हुए हैं।