फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की रैली का यह वीडियो वायनाड का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक रैली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, यह रैली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की का है जहां सड़कों लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो वायनाड में हुई जनसभा का है, जहां हज़ारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘प्रियंका गांधी के लिए पूरा वायनाड सड़क पर आ गया है, जनसैलाब को देखो। भारत के इतिहास में सबसे बड़ी जीत रिकॉर्ड होने जा रही है’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो वायनाड में हुई रैली का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Abhijit Raj नामक एक्स प्रोफाइल पर मिला। जिसे मई 11, 2024 को अपलोड किया गया था। प्राप्त पोस्ट के मुताबिक वायरल वीडियो Nandubar maharashtra का है।
THIS IS MASSIVE ⚡
Tsunami of crowd at Priyanka Gandhi’s massive rally in Maharashtra.
See the crowd 🔥 Nandurbar Constituency 🔥 #ModiHataoDeshBachao #Maharashtra #ArvindKejriwal #PriyankaGandhi #Congress #BigBreaking pic.twitter.com/MFG63BAyj1
— Abhijit Raj (@AbhijitRajINC) May 11, 2024
उपरोक्त प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमने वायरल वीडियो को बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आधिकारिक Instagram पोस्ट में मिला, जिसे मई 11, 2024 को अपलोड किया गया था। यहाँ जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो Nandurbar महाराष्ट्र का है।
View this post on Instagram
पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है, इसके साथ ही यह वीडियो वायनाड की जनसभा का नहीं बल्कि महाराष्ट्र के Nandurbar में हुई रैली का है।