Fact Check: हापुड़ में महिला को पीटने के वीडियो को सांप्रदायिक मोड़ देकर भ्रामकता के साथ किया गया वायरल
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति महिला पर बेरहमी से हमला करता और उसे गालियां देता हुआ दिख रहा है. वीडियो में, आस-पास की कुछ महिलाएं बीच बचाव करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन व्यक्ति फिर भी उस महिला को बेदर्दी से मार रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इस दावे के साथ पेश किया जा रहा है कि पीड़ित महिला हिंदू है और उसे पीटने वाला व्यक्ति उसका पति है जो कि मुस्लिम है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है.
Facebook पर यूजर ने वीडियो वायरल करते हुए लिखा, “देल लो सेक्युलर हिंदू लड़कियों तुम्हारे साथ भी ऐसा ही होगा अभी भी समय है घर वापसी करलो” यह वीडियो सोशल मीडिया पर जून 27, 2025 को पोस्ट किया गया है. आप वीडियो को इन लिंक के जरिए देख सकते हैं (यह और यह)
फैक्ट चैक
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि, यह वीडियो करीब देढ़ माह पुराना है जिसे भ्रामक दावे के साथ फैलाया जा रहा है
हमने इस खबर के पीछे की वास्तविक्ता का पता लगाने के लिए हमने वीडियो को तोड़ा और फ्रेम दर फ्रेम उसकी पड़ताल की. हमने इसके लिए रिवर्स इमेज सर्च किया. जिसके बाद हमारे हाथ हापुड़ पुलिस का सोशल मीडिया हैंडल X का एक पोस्ट हाथ लगा, जिसे जून 25, 2025 को पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट में लिखा था, “कृपया भ्रामक खबर न फैलाएं, महिला को पीटने वाला व्यक्ति उसका पति है (दोनों पति-पत्नी मुस्लिम) हैं, वायरल वीडियो करीब डेढ़ माह पुराना है, जिसके संबंध में थाना हापुड़ नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर आरोप पत्र मा. न्यायालय प्रेषित किया जा चुका है.”
हापुड़ पुलिस ने खुद इस दावे के बारे में एक पोस्ट साझा किया और सांप्रदायिक दावे को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया.
निष्कर्ष
अंत: हमने जाना कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो जिसमें एक व्यक्ति द्वारा महिला को पीटने के वीडियो को सांप्रदायिक मोड़ देकर भ्रामक दावे के साथ पेश किया जा रहा है इसमें कोई सत्यता नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.