फैक्ट चेक: यूपी में नहीं लागू हुआ दो बच्चों का कानून, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ ‘R Bharat’ का पुराना वीडियो, जाने पूरा सच
सोशल मीडिया पर ‘R Bharat’ नामक न्यूज़ चैनल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में न्यूज़ चैनल का एक एंकर यह जानकारी देते हुए नजर आ रहा है कि यूपी में अब से दो बच्चों का कानून अब से सब जाति धर्मो के लिए लागू हो गया है। इस कानून के तहत दो से ज़्यादा बच्चे होने पर उस परिवार को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी। यूपी में दो से ज़्यादा बच्चे वाले परिवारों को सरकारी नौकरी, राशन, आवास समेत कोई सरकारी सुविधा भी नहीं मिलेगी।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा गया है कि ‘आखिर, योगी जी ने करके ही दिखाया.. प्रणाम।अभी चुनाव भी पूरे नहीं हुए और इस महारथी ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया… वर्षों का इन्तजार खत्म …दो बच्चों का कानून सब जाती धर्मो के लिये लागू उत्तर प्रदेश में……..!!’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई कानून पारित नहीं हुआ है।
क्या उत्तर प्रदेश में वाकई दो बच्चों का कानून लागू हो गया है? इस खबर की पुष्टि के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें कोई हाल की खबर नहीं मिली जहां इस कानून के लागू होने की जानकारी दी गयी हो, लेकिन इस दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर वायरल पोस्ट के संबंध में एक लेख मिला। जिसे अगस्त 09, 2021 को अपलोड किया गया था।
उपरोक्त प्राप्त लेख में यह जानकारी दी गयी है कि साल 2021 के दौरान ने यूपी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू तैयार कर लिया है जिसे वह जल्द लागू करेगी। यहाँ बताया गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। आयोग के अध्यक्ष रिटायर जस्टिस एएन मित्तल प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौप सकते हैं। लेकिन लेख में इसे लागू करने की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
इसकी पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। अब हमने उत्तर प्रदेश सरकार ट्विटर हैंडल फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। लेकिन यहाँ हमें वायरल पोस्ट वाले कानून से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने रिपब्लिक भारत के न्यूज़ वाले वायरल वीडियो को खोजना शुरू किया कि यह कब का है। जिसके बाद हमें वायरल क्लिप रिपब्लिक भारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला गया। जिसे जुलाई 11, 2021 को अपलोड किया गया था। जिसमें वायरल हिस्सा क़रीब 16 मिनट पर देखा जा सकता है और 18:11 की समयावधि पर ख़त्म होता है।
यहाँ न्यूज़ एंकर बताता है कि उत्तर प्रदेश विधि आयोग ने सिफ़ारिश की है कि दो से अधिक बच्चे वाले लोगों को सरकारी नौकरियों से वंचित किया जाना चाहिए और कुछ सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और लाभों के लिए अयोग्य होना चाहिए। बता दें कि वायरल वीडियो में दी जा रही साल 2021 के दौरान की है।
इसके साथ ही हमने यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट की जांच की, जहां 2024 में लागू किए जाने वाले क़ानूनों की सूची दी गई है और यहाँ ‘दो बच्चों की नीति’ शामिल नहीं है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान का है। साल 2021 में राज्य विधि आयोग जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘दो बच्चों’ वाला विधेयक लायी थी लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है।