Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईद के दिन खाया नॉन-वेज? जानिए पूरा सच 

0 1,103

फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईद के दिन खाया नॉन-वेज? जानिए पूरा सच

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर के साथ कहा जा रहा है कि वह ईद के दिन मांसाहारी भोजन ग्रहण कर रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके ब्राह्मण कहे जाने वाले बयान पर भी तंज कर रहे हैं।

इसी तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘क्या यह बंदा पूरे ब्राह्मण समाज को जलील कर रहा है? जनेऊधारी ब्राह्मण, दत्तात्रेय गोत्र वाले राहुल गांधी जी। ईद के मौके पर तंदूरी चिकन का मजा लेते हुए ! आप सबको पता है – ब्राह्मण समाज में मांसाहार करना सबसे बड़ा पाप माना जाता है’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक: 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर ईद के दिन की नहीं है।

खाने की मेज पर बैठे राहुल गांधी की यह तस्वीर ईद के दिन की है या नहीं, इसका सच पता लगाने के लिए हमने इसे गूगल रिवर्स किया। इस दौरान जनसत्ता द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली, जिसे अप्रैल 25,2023 को प्रकाशित किया गया था। इस में वायरल तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर तस्वीर उस दौरान की है जब राहुल गांधी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में एक फ़ूड ब्लॉगर को इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इस रिपोर्ट में कहीं भी ईद का जिक्र नहीं हुआ है।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से और खंगाला। खोज के दौरान हमें अप्रैल 24, 2023 को इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट छपी मिली। इस रिपोर्ट में भी राहुल गांधी की वायरल तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक ब्लॉगर को इंटरव्यू देने के लिए राहुल गांधी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे। जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि, रिपोर्ट में भी ईद का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है।

रिपोर्ट में बताया है कि इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित बंगाली मार्केट से पुरानी दिल्ली तक कई तरह के फ़ूड आइटम्स का स्वाद चखा इसी दौरान उन्होंने यह नॉन-वेज खाना खाया।

इसके साथ ही इस पूरे इंटरव्यू का वीडियो यहाँ देखा जा सकता है।

 

हमारी जांच में यह पता चलता है कि राहुल गांधी ने ईद के मौके पर चिकन कबाब खाया यह दावा भ्रामक है। असल में वह एक फ़ूड ब्लॉगर को इंटरव्यू देने दिल्ली के एक रेसोरेन्ट पहुंचे थे। इसी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।