Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने औरगंजेब को बताया अपना भाई? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

0 552
फैक्ट चेक: क्या महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने औरगंजेब को बताया अपना भाई? जानें वायरल वीडियो का पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इस क्लिप में उन्हें औरग़ज़ेब को अपना भाई बताते हुए सुना जा सकता है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब ने देश और भारत माता के लिए जान दी, मजहब से वह मुसलमान होगा लेकिन उसने भारत माता के लिए अपनी जान की क़ुरबानी दी। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भारत के पूर्व मुग़ल शासक औरंगज़ेब को अपना भाई बताया है।

फेसबुक पर वायरल क्लिप को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ जय महाकाल जय माँ भवानी जय जय श्रीराम’ *बाल ठाकरे का सुत कहा जाने वाला वास्तव में किसका है पता नहीं था उद्धव पप्पू के बारे में अब पता चला कि वह औरंगजेब का भाई है, क्या अब भी ऐसे लोग हिन्दुओं का नेता होने का अधिकार रखते हैं’ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक:

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने उद्धव ठाकरे ने भारत के पूर्व मुग़ल शासक औरंगज़ेब को नहीं बल्कि एक भारतीय सेना के शहीद सैनिक को अपना भाई बता रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबस पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल तथा कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू कर दी।  इस दौरान हमें फेसबुक पर The Twist नामक एक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो क्लिप से जुड़ा एक दूसरा वीडियो मिला। जिसे हाल ही फरवरी 24, 2023 को अपलोड किया गया था।

तीन मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो में उद्धव ठाकरे असल में वह कह रहे थे कि हमारा झगड़ा न उत्तर भारत के लोगों से न मुस्लिम लोगों से, उन्होंने कहा कि इस देश को मातृभूमि वाला हर कोई हमारा भाई है। इसके बाद उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक अपना फौजी था कश्मीर में वो छुट्टी लेकर घर जा रहा था परिवार को मिलने के लिए जब आतंकवादियों को पता चला कि वह अकेला छुट्टी लेकर घर जा रहा तो आतंकवादियों ने उस फौजी का अपहरण कर लिया और कुछ दिन बाद उस फौजी की शरीर के टुकड़े बरामद हुए। इसके बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह अपना था इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि वह मेरा भाई था। इसके बाद उन्होंने नाम का जिक्र करते हुए कहा कि उसका नाम औरंगज़ेब था जो मजहब मुस्लमान था, वह बोले की देश और मातृभूमि के लिए अपनी जान देना वाला हर कोई उनका भाई है। फिर वह चाहे किसी भी जाति धर्म का क्यों न हो।

सोशल मीडिया पर उनके इसी भाषण के दौरान की क्लिप को अधूरी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है। इसके बाद पुष्टि के लिए और इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया।  इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप ShivSena UBT नामक यूट्यूब चैनल पर फरवरी 19,2023 को प्रकाशित एक वीडियो मिली।

यहाँ 29 मिनट और 40 सेकंड तक वीडियो को देखने के बाद वायरल वीडियो क्लिप वाले हिस्से को देखा जा सकता है। जहां वह जम्मू-कश्मीर में शहीद भारतीय सैनिक औरंगज़ेब की बात करते नज़र आरहे हैं।

पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो क्लिप अधूरा रहा जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।