फैक्ट चेक: क्या हालिया आईपीएल के मैच के दौरान लगे ‘चौकीदार चोर के नारे’? जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक क्रिकेट स्टेडियम में बैठी जनता कहा है। जहां एक आईपीएल मच के दौरान पहले एक युवक ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाता दिखाई देता है, जिसके बाद स्टेडियम में बैठी अन्य जनता भी उसके साथ-साथ चौकीदार चोर है के नारे लगाना शुरू कर देती है।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा कि,’हाल की एक IPL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठी जनता ने लगाए “चौकीदार चोर है…के नारे। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शिया कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘IPL मैच में लगे नारे “चौकीदार चोर है…मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें
फैक्ट चेक :
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना की वायरल वीडियो में हालिया दिनों बल्कि साल 2019
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल तथा कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो Pawan Kapashera नामक फेसबुक प्रोफाइल पर मिला, जिसे अप्रैल 03, 2019 को अपलोड किया गया था। .
प्राप्त वीडियो को देखकर यह समझ आ गया था कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि कई दिनों से ही इंटरनेट पर मौजूद है। इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Bahujan Aaina नामक यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसे अप्रैल 02, 2019 को ही अपलोड किया गया था।
प्राप्त वीडियो में वायरल वीडियो को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है। यहाँ वीडियो के कैप्शन में जानकारी दी गयी है कि वायरल वीडियो साल 2019 में दिल्ली के कोटला के मैदान में कोलकाता और दिल्ली की टीमों के बीच खेला गए मैच के दौरान का है।
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2019 के दौरान का है। जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था।