फैक्ट चेक: इंदौर में हुए एक्सीडेंट में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो एक सड़क हादसे का है, जहाँ एक कार सड़क के किनारे कड़ी बाइक से भीड़ गयी है। इसी वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक साजिश के तहत हिन्दू समाज की युवतियों को टारगेट कर मारा जा रहा है। फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘प्लानिंग के तहत हिन्दुओं और हिन्दुओं की बहन बेटियों को मारा जा रहा है, जबकि हिन्दू समझ रहा है कि ये हादसा है’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो के मामले कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहल हमने वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज एक दौरान हमें वायरल वीडियो से मेल खाता TV9 की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में मिला। यहाँ जानकारी दी गयी है कि इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे की खबर सामने आयी। यहाँ इलाके में एक तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो बच्चियों को टक्कर मार दी। जिसमें एक 13 वर्षीय नव्या प्रजापत और उसकी बहन 21 वर्षीय प्रियांशु की मौत हो गयी है।
प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू। खोज के दौरान हमें ABP की वेबसाइट पर वायरल वीडियो के संबंध एक लेख मिला, जिसे अक्टूबर 29, 2024 प्रकाशित किया गया था।
लेख में एक डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा के हवाले बताया गया है कि इंदौर के जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। कार का नंबर MP 09 ZW 7287 है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार मालिक का नाम तुषार अग्रवाल है जो कि हुकुमचंद कॉलोनी का रहने वाला है। वह मौके से फरार हो गया था, लेकिन खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
खोज के दौरान हमें ANI के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी इंदौर के डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा का बयान मिला। जहां उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करके उसे पकड़ लिया है।
#WATCH जयभवानी नगर में दो लड़कियां अपने घर के बाहर रंगोली बना रही थीं, उसी दौरान एक कार चालक तेज गति से आया और लड़कियों को कुचल दिया। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 19 वर्षीय लड़की की हालत स्थिर है, 13 वर्षीय लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ करके उसे पकड़… pic.twitter.com/4ynTAhZXT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2024
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो में किसी तरह का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। कार मालिक और मृत दोनों बच्चियां एक ही समुदाय से हैं।