Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मुस्लिम धर्म छोड़ सनातनी नहीं बनी यह महिला, भाजपा नेता उदिता त्यागी की तस्वीर को फर्जी दावों के साथ किया गया वायरल

0 774
फैक्ट चेक: मुस्लिम धर्म छोड़ सनातनी नहीं बनी यह महिला, भाजपा नेता उदिता त्यागी की तस्वीर को फर्जी दावों के साथ किया गया वायरल

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में तिलक लगाए एक महिला शिवलिंग की पूजा करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में पूजा करते दिखाई दे रही महिला मुस्लिम धर्म छोड़कर हाल ही सनातनी बनी हैं। पोस्ट में आगे कहा गया है कि सनातनी बनने के बाद इन्होंने मंदिर में एक सोने का मुकुट भी दान किया, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर अपलोड कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ इस्लाम” छोड़कर गुजरात की मुस्लिम महिला ने अपनाया “सनातन धर्म” भगवान शिव पर चढ़ाया 12 लाख रुपए का सोने का मुकुट महिला गुजरात से हैं और अमेरिका में डॉक्टर हैं। “ सनातन धर्म में आपका स्वागत है”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल की जा रही है। तस्वीर में दिख रही महिला ने मुस्लिम धर्म नहीं छोड़ा बल्कि असल में वह महिला भाजपा विधायक उदिता त्यागी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को पढ़ने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर खोजना शुरू किया। इसके लिए हमने सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से तस्वीर को खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Yati Foundation नामक ट्विटर हैंडल द्वारा किए गए  ट्वीट  में कुछ अन्य तस्वीरों के साथ मिली।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि हर हर महादेव* *अमेरिका में रहने वाली नव सनातनी सुप्रसिद्ध चिकित्सक ने शिवशक्ति धाम डासना के पारदेश्वर महादेव को शुद्ध सोने का मुकुट और श्रृंगार भेंट किया  हालांकि यहाँ भी वायरल तस्वीरों से जुड़ी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी थी।

इसके लिए हमने प्राप्त ट्वीट को भी खंगाला शुरू किया। इस दौरान हमने जाना कि Yati Foundation के ट्वीट को कोट-रीट्वीट करते हुए डॉ. उदिता त्यागी नामक यूजर प्रोफाइल द्वारा भी पोस्ट किया गया था। जहां उन्होंने वायरल तस्वीर से मेल खाती एक दूसरी तस्वीर अपलोड की थी। इस दौरान हमने जाना की वायरल तस्वीर में दिखने वाली महिला डॉ. उदिता त्यागी ही हैं।

मामले की तह तक जाने के लिए अब हमने डॉ. उदिता त्यागी की प्रोफाइल को भी खंगालना शुरू किया। जहां हमने जाना कि उदिता त्यागी ने अपनी प्रोफाइल पर मार्च 31, 2018 को किया गया एक ट्वीट मिला जिसने उन्होंने अपने प्रोफइल पर पिन किया हुआ था। इसमें देखा जा सकता है कि उन्हें सीएम योगी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इस दौरान हमने जान कि डॉ.उदिता त्यागी एक भाजपा नेता हैं। जो साल 2018 के दौरान से ही पार्टी में सक्रीय हैं।

इसके डॉ. उदिता त्यागी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इसके बाद हमें गूगल पर DrUditaTyagi.com नामक एक वेबसाइट मिली। जहाँ उनका पूरा इंट्रोडक्शन प्रकाशित किया गया है।

वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक डॉ. उदिता त्यागी का जन्म उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम एम सी त्यागी हैं। इसके साथ ही लेख में उनके पति के नाम की भी चर्चा की गयी है, लेख के मुताबिक उनका विवाह गाजियाबाद के आर्कीटेक्ट योगेश त्यागी से वर्ष 1999 में हुआ था। लेख में डॉ.उदिता त्यागी के मुस्लिम होने के कोई साक्ष्य नहीं दिए गए हैं। डॉ. उदिता त्यागी का जन्म हिन्दू समाज के एक त्यागी परिवार में ही हुआ था।

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा है दावा फर्जी है। डॉ. उदिता त्यागी का कभी मुस्लिम समुदाय से कोई संबंध नहीं था उनका जन्म हिन्दू समाज के एक त्यागी परिवार में ही हुआ था।