Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: मनोरंजन के लिए बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक सांप्रदायिक रंग देकर किया वायरल, जाने पूरा सच 

0 516

फैक्ट चेक: मनोरंजन के लिए बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक सांप्रदायिक रंग देकर किया वायरल, जाने पूरा सच 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं। वीडियो में एक युवक कथित तौर पर एक बड़े खुले बर्तन में रखी मिठाई पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। बर्तन में कालाजाम रखा हुआ जिस पर युवक कथित तौर पर पेशाब करता दिखाई दे रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखने वाला युवक जानबूज कर कालाजाम के बर्तन में पेशाब कर रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ थूक के बाद अब मूत_पिओ_हिन्दूओ गुलाब जामुन के बर्तन में मुत रहा है, यह हरामी, यह जरूर कोई मजहबी ही है। इनसे बचने का आसान तरीका इनका बहिष्कार करो हिन्दूओ। जागो हिन्दूओ भारत को हिन्दूराष्ट्र_घोषित करवाने के लिए अपना योगदान दो।’

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें

फैक्ट चेक:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने पर हमे इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोडा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो ट्विटर पर AijazAwalqi नामक यूजर द्वारा किए गए एक ट्वीट में मिला। इस ट्वीट में वायरल वीडियो क्लिप का एक लंबा वर्शन में वीडियो अपलोड किया गया है।  

 

प्राप्त वीडियो को गौर करने पर हमने पाया कि युवक बर्तन में पेशाब नहीं कर रहा था बल्कि वह एक पारदर्शी बोतल से कोई लिक्विड चीज़ को टब में डाल रहा है। जो कि वायरल वीडियो में नहीं दिखाया गया है।

 

इसके बाद हमें इंस्टाग्राम पर Ashiq billiota नामक इंस्टाग्राम पेज भी प्राप्त हुआ जहां से यह वीडियो वायरल किया गया। पेज को खंगालने पर हमने पाया कि यहाँ सभी प्रैंक वीडियो अपलोड किए जाते हैं। प्राप्त पेज में कई अन्य ऐसे ही प्रैंक वीडियोस अपलोड किए गए। यह देख कर पता लगाया जा सकता है कि वायरल वीडियो में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है। साथ ही वीडियो के साथ वायरल हो रहे दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो अधूरा है, पूरे वीडियो को देखने पर पता चलता है कि युवक मिठाई के बर्तन में पेशाब नहीं बल्कि एक पारदर्शी बोतल से कोई लिक्विड डाल रहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।