Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या बीबीसी डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई यह तस्वीर

0 666
फैक्ट चेक: क्या बीबीसी डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई यह तस्वीर

 

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों साल 2002 में हुए गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है। बीबीसी की यह डॉक्यूमेंट्री पीएम मोदी पर आधारित है। केंद्र सरकार का आरोप है कि यह डॉक्यूमेंट्री एक प्रोपोगेंडा पीस है। इसकी कोई वास्तविकता नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री पीएम मोदी की छवि को धूमिल करने के लिए बनाई गयी है। इसी के चलते दिल्ली में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है।

ऐसे में इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें विपक्ष के सीनियर लीडर राहुल गांधी को दो अन्य लोगों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता। इसी तस्वीर के आधार पर इन दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है, राहुल गांधी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर से मुलाक़ात की।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है कि ‘Exactly 6 months ago, Rahul Gandhi was at UK n he said “Kerosene has been poured all over India, now it just needs a spark of fire” Congress conspiracy behind BBC documentary to instigate riots in India ? Pappu with BBC documentary producer! The real Culprit behind Documentary Video against Modi.’

हिंदी अनुवाद- ‘ठीक 6 महीने पहले, राहुल गांधी ब्रिटेन में थे और उन्होंने कहा कि ” पूरे भारत में मिट्टी का तेल डाला जा चुका है, अब आग लगाने के लिए इसे एक चिंगारी की जरूरत है ” भारत में दंगे भड़काने के लिए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के पीछे कांग्रेस की साजिश? पप्पू (राहुल गांधी) बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूसर के साथ ! मोदी के खिलाफ डॉक्यूमेंट्री वीडियो के पीछे असली गुनहगार।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ खड़े दिख रहे शख्स सैम पित्रौदा और ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरेमी कॉर्बिन हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान navbharattimes की वेबसाइट पर मई 24, 2022 को छपा एक लेख मिला। जहां वायरल तस्वीर के बारे में जानकारी दी गयी है।

लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के बगल में खड़े शख्स ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता व ब्रिटेन के पूर्व संसद जेरेमी कोरबिन और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा हैं। लेख में आगे बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के बयान को कोट करते हुए बताया कि उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक ऐसे ब्रिटिश नेता से मुलाकात की है जो भारत से कश्मीर के अलगाव की पैरवी करता है और हिंदू विरोधी है।

उपरोक्त लेख से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें HIndustan times की वेबसाइट पर भी प्रकाशित के रिपोर्ट मिली जिसे मई 24, 2022 को छपा गया था। यहाँ भी वायरल तस्वीर बताया गया है कि राहुल गांधी के साथ दिख रहे हैं शख्स ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता व ब्रिटेन के पूर्व संसद जेरेमी कोरबिन और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा हैं। सैम पित्रौदा को गांधी परिवार का करीबी बताया जाता है।

अब इसके बाद हमने गूगल पर इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया कि बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री के प्रड्यूसर कौन हैं। इसकी जानकारी हमें IMDB की वेबसाइट पर मिली। यहाँ हमने जाना कि प्रधानमंत्री मोदी पर आधारिक बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर Richard Cookson और Mike Radford हैं।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर में राहुल गांधी के साथ दिख रहे शख्स बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर नहीं बल्कि ब्रिटेन के पूर्व सांसद ब्रिटेन के पूर्व सांसद जेरेमी कॉर्बिन और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा हैं।