Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: तस्वीर में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के साथ बुर्का पहने महिलाएं उनकी बेटियां नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर 

0 1,050
फैक्ट चेक: तस्वीर में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के साथ बुर्का पहने महिलाएं उनकी बेटियां नहीं, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई तस्वीर 

 

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में बुर्का पहने दो महिलाओं को स्वामी के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। तस्वीर का बैकराउंड देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह वायरल तस्वीर किसी एयरपोर्ट की है। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में बुर्का पहने दिखाई दे रही महिलाएं डॉ. सुब्रमण्यम की बेटियां

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ भड़काने वाले कट्टर हिन्दू नेता सुब्रमण्यम स्वामी हैदराबाद एअरपोर्ट पर अपनी सगी बेटी और नवासी को हज पर रवाना करते हुए.’

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर में दिख रही मुस्लिम महिलाएं उनकी बेटियां नहीं हैं। भ्रामक दावे के साथ यह तस्वीर वायरल की जा रही है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले गूगल पर सुब्रमण्यम स्वामी की बेटियों की तस्वीर को और उनके बारे में कुछ जानकारी जुटाने के लिए खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमने गूगल पर मिले परिणाम से जाना कि भाजपा नेता डॉ. सुरब्रमण्य स्वामी की दो बेटियां हैं। जिनका नाम सुहासिनी हैदर और गीतांजलि स्वामी हैं।

उनकी बेटियों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। जिसके बाद हमने जाना कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की बड़ी बेटी गीतांजलि स्वामी एक उद्यमी हैं। उनका विवाह एमआईटी में प्रोफेसर डॉ. संजय सरमा से हुआ है, जो एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी और भारत सरकार के आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव ईएएस सरमा के पुत्र हैं। वहीं छोटी बेटी, सुहासिनी हैदर, एक प्रिंट और टेलीविजन पत्रकार हैं, जिनकी शादी पूर्व भारतीय विदेश सचिव सलमान हैदर के बेटे नदीम हैदर से हुई है, जो मुस्लिम परिवार से आते हैं।

इसके बाद हमने गूगल पर वायरल पोस्ट में बुर्का पहने दिखाई दे रहीं महिलाओं की तस्वीरों को गूगल पर मिली सुब्रमण्यम स्वामी की दोनों बेटियों की तस्वीरों से तुलना की।

तुलना 

 

सुहासिनी हैदर और गीतांजलि स्वामी

Vs 

वायरल तस्वीर वाली महिलाएं

तुलना करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर में दिख रहीं महिलाएं भाजपा नेता डॉ.सुब्रमण्यम स्वामी की बेटियां नहीं हैं। इसलिए तस्वीर की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Jagdish Shetty नामक ट्विटर हैंडल पर मिली। जिसे मई 04, 2018 को ट्विटर पर अपलोड की गयी थी।

बता दें कि जगदीश शेट्टी विराट हिंदुस्तान संगम के राष्ट्रीय महासचिव हैं। उनके द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक यह तस्वीर बंगलौर हवाईअड्डे की है। जगदीश शेट्टी के बताया कि मुस्लिम महिलाएं डॉ, सुब्रमण्यम स्वामी का समर्थक कर रहीं हैं और वह उनके साथ फोटो भी खिंचवाना चाहती हैं।

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर में दिख रही महिलाएं डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की बेटियां या नवासी नहीं हैं।