फैक्ट चेक: “14 में से 20 नालों” का जिक्र करते हुए हेमा मालिनी का यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं

सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेत्री व भारतीय जनता पार्टी की नेता हेमा मालिनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में भाजपा नेता किसी क्षेत्र में बंद किये गए कुछ नालों की जानकारी मीडिया को दे रही है, इस दौरान वह अपने बयान में “14 नालों में से 20 नालों को बंद कर दिया गया है” ऐसा कहते हुए नजर आ रही हैं। अब इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनपर निशाना साधा जा रहा है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “14 नाले में से 20 नाले बंद कर दिए 4 बाकी हैं, ये हैं मोदी जी के सांसद सब एक से बढ़कर एक फेंकते हैं!”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हमने देखने पर पुराना लगा, इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो APN न्यूज़ नामक चैनल पर वायरल वीडियो मिला जिसे अप्रैल 17, 2024 को अपलोड किया गया था।
हालांकि यहाँ वायरल वीडियो से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं दी गयी थी लेकिन यह साफ़ हो गया था कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं। वीडियो की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो यूपी तक नामक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो क्लिप मिली, जिसे फरवरी 28, 2023 को अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है। वीडियो से साफ हो गया कि उस वक्त हेमा मालिनी ने गलती से 14 नाले वाली लाइन बोल दी थी।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान का है जिसे हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है।





