फैक्ट चेक: रणबीर कपूर ने फेंका फैन का फ़ोन? मोबाइल फ़ोन विज्ञापन भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राणीर कपूर का एक फैन उनके साथ सेल्फी खिंचने की कोशिश करता है। लेकिन सेल्फी लेने की देरी होने पर रणबीर कपूर अपने फैन का फ़ोन अपने हाथ में लेते हैं और फिर उसे लापरवाही से फेंक देते हैं।
इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें गंदी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। यहाँ तक की कई यूज़र्स ने यह तक कहना शुरू कर दिया कि उनकी ब्रह्मास्त्र फिल्म चल क्या गयी, उनके अंदर घमंड आगया है।
फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि ‘रणबीर कपूर ने गुस्से में फैंका फैन का मोबाइल अगर फोन ही फेखना था तो, फोटो क्यों खिचवाई’ .
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो एक मोबाइल फ़ोन कंपनी ओप्पो के विज्ञापन शूट का है।
फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रांस में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो की एक क्लिप ओप्पो नामक मोबाइल फ़ोन कंपनी के अधिकारी ट्विटर प्रोफाइल पर मिली। जहां उन्होंने रणबीर कपूर का यह वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल किया था कि रणबीर कपूर ने ऐसा क्यों किया।
Why did Ranbir throw a fan's phone?
Tweet #AStepAbove to reveal an exclusive footage.— OPPO India (@OPPOIndia) January 28, 2023
इसके बाद इस वीडियो की ठोस जानकारी के लिए हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें navbharattimes नामक वेबसाइट पर इस मामले संबंधित एक रिपोर्ट मिली। जिसे बीती जनवरी 28 को ही प्रकाशित किया गया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरल वीडियो दरअसल एक विज्ञापन शूट का है। जहां बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर एक मोबाइल फ़ोन कम्पनी ओप्पो के अपकमिंग विज्ञापन के लिए शूट कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद हमें ट्विटर पर इस अपकमिंग विज्ञापन शूट का पूरा वीडियो मिला। जिसे आज तक के न्यूज़ एंकर Shubhankar Mishra ने खुद अपने प्रोफाइल पर पोस्ट किया है।
The truth behind the #RanbirKapoor's viral video of throwing Fan's mobile.
It was in a Oppo Ad. pic.twitter.com/tPrXLbRVaG
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) January 28, 2023
यहाँ गौर किया जा सकता है कि रणबीर कपूर फैन का फ़ोन फेंकने के बाद उसे ओप्पो कंपनी का एक नया फ़ोन देते हैं और फिर उसके साथ उसी फ़ोन से सेल्फी क्लीक करवाते हैं।
इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो Viral bhayani के इंस्टाग्राम पर भी वायरल वीडियो का पूरा वीडियो मिला। यहाँ भी रणबीर कपूर को ओप्पो कंपनी को एक नया फ़ोन अपने फैन को देते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इंस्टाग्राम पर यह वीडियो Viral bhayani और Oppo कंपनी की पेड पाटनर्शिप में बनाया गया है।
View this post on Instagram
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे तथा अधूरी जानकरी के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल यह वीडियो एक मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो के अपकमिंग विज्ञापन शूट का है।