Hindi Newsportal

दिवाली के बाद यूपी के 10 शहरों में बढ़ा प्रदूषण, लखनऊ में 300 के पार पहुंचा AQI

AQI : दिल्ली फाइल इमेज
0 10

दिवाली के बाद यूपी के 10 शहरों में बढ़ा प्रदूषण, लखनऊ में 300 के पार पहुंचा AQI

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दिवाली के बाद वायु प्रदूषण बढ़ गया है। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा के इलाकों में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गयी। इसके साथ ही राज्य की राजधानी लखनऊ में भी हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब स्थिति में हो गयी हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 320 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 312 और लालबाघ में 247 एक्‍यूआई दर्ज किया गया।

पश्चिम यूपी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा था। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 388 दर्ज किया गया है। वहीं दिवाली पर मेरठ और नोएडा के अलावा राजधानी लखनऊ में भी हवा के प्रदूषण ने सांस लेने में मुश्किल खड़ी कर दी है। शुक्रवार को मेरठ में एक्यूआई 367 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है। मेरठ के गंगानगर में सुबह 389, जयभीमनगर में 356 और पल्‍लवपुरम में 362 एक्‍यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 335 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 366, लोनी में 322 और वसुंधरा में 346 एक्‍यूआई रहा।

 

यूपी के अन्य शहरों की बात करें तो संभल में 384, मुरादाबाद में 373, मेरठ में 326, हापुड़ में 312, गाजियाबाद में 299, बुलंदशहर में 286, नोएडा में 273, कानपुर में 210 एक्यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 399 और ट्रांसपोर्टनगर में 370 एक्‍यूआई रहा।

 

जबकि बात अगर पूर्वांचल की करें तो गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 237 एक्‍यूआई रहा। कानपुर के कल्‍याणपुर में 314 और नेहरूनगर में 312 एक्‍यूआई रहा। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 63, भेलूपुर में 109 और मल्‍दहिया में 110 एक्‍यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार दिख रहा है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 115 और झूंसी क्षेत्र में 104 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 127, संजय पैलेस में 107, मनोहरपुर में 77, शास्‍त्रीपुरम में 107 और आवास विकास कॉलोनी में 147 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 147 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.