Hindi Newsportal

ऋषभ पंत की बहन की शादी में थिरके धोनी-रैना, वीडियो हुआ VIRAL

3

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी के संगीत समारोह में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने पंत के साथ मिलकर डांस फ्लोर पर धूम मचा दी. ऋषभ पंत की बहन का विवाह समारोह मसूरी में आयोजित किया जा रहा है.

साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की रस्मों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें परिवार के सदस्यों और दोस्तों के शादी की अलग-अलग रस्मों के वायरल हो रहे वीडियो में से एक वीडियो में धोनी, रैना और पंत को मशहूर बॉलीवुड गाने “दमा दम मस्त कलंदर” पर जबरदस्त मूव करते और धूम मचाते देखा जा सकता है.

इस विवाह समारोह में धोनी, रैना के अलावा बॉलीवुड स्टार सनी सिंह, दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नितीश राणा भी मसूरी में ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल हो रहे है.

ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि आज के विवाह समारोह में विराट कोहली के साथ टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी शामिल होंगें.

कौन है साक्षी पंत:

साक्षी पंत ऋषभ पंत की बड़ी बहन है. साक्षी ने पिछले वर्ष 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया था कि उन्होंने अंकित से सगाई कर ली है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा था कि , “नौ साल और अभी भी गिनती जारी है,” इससे यह साफ़ है की वो काफ़ी समय से साथ ह. उनकी सगाई के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी को भी देखा गया था.

अब जब वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी से शादी करने जा रही है तो धोनी ने शिरकत की है. यह ऋषभ पंत और धोनी के दोस्ती के रिश्ते को दर्शाता है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.