दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अभी भी छाई हुई है धुंध की परत, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ चुका है। आज यानी रविवार को भी दिल्ली में धुंध की परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के आसपास के इलाके में धुंध की परत छाई हुई है। क्षेत्र में AQI 357 दर्ज किया गया है, जिसे CPCB के अनुसार ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। दिल्ली NCR के कई इलाकों में AQI 350 के पार पहुंच गया है।
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की पतली परत देखने को मिली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।
(ड्रोन वीडियो मयूर विहार क्षेत्र से सुबह 9 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/YR7WhQz6Ho
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2024
हालांकि यहां रविवार की सुबह तेज हवा चलने की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सा सुधार देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई काफी ज्यादा खराब हो चुका था। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 और 400 के बीच रहा, यह काफी खराब माना जाता है। लेकिन सुबह हल्की सी हवा की वजह से यहां की वायुगुवत्ता में सुधार देखने को मिला है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में हल्का सा कोहरा रहने का अनुमान है। दिन का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में सुबह 7 बजे AQI 335 रहा है। वहीं, नोएडा का प्रदूषण स्तर 255, गाजियाबाद का 269, ग्रेटर नोएडा का AQI 289 प्रदूषण स्तर रहा है।