Hindi Newsportal

Cyclone Nivar : तमिलनाडु में कल छुट्टी का ऐलान, पुडुचेरी में धारा 144 लागू, इधर PM मोदी ने भी की मुख्यमंत्रियों से बात

फाइल इमेज
0 434

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चूका है और ये तूफान 25 नवंबर को तमिलनाडु के मामल्लपुरम और पुडुचेरी के कराईकल तटों को पार करेगा। इस तूफान का नाम ‘निवार’ रखा गया है। अनुमान पूरे है कि यह तूफान तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी तबाही मचा सकता है।

तमिलनाडु में लोकल ट्रेन रहेगी बंद।

चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर सरकार ने बुधवार सुबह 10 बजे से लोकल ट्रेन बंद रखने का फैसला लिया गया है।

तमिलनाडु में 12 टीमें भी तैनात।

NDRF के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक चक्रवात निवार से निपटने के लिए तमिलनाडु में 12 टीमें, पुडुचेरी में 2 टीमें, कराईकल में 1 टीम तैनात की गई है। साथ ही नेल्लोर में 3 टीमें तैयार की गई है। 1 टीम चित्तूर में तैनात की गई है. कुल 22 टीमें मोर्चे पर तैनात हैं जबकि 8 टीमों को तैयार रहने को कहा गया है।

तमिलनाडु में छुट्टी घोषित।

चक्रवाती तूफान निवार के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को तमिलनाडु में छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाएं पर रोक नहीं रहेगी।

ये भी पढ़े : फैक्ट चेक : क्या सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में पटाखे पर प्रतिबंध लगाने के बाद मस्जिद का दौरा किया? यहाँ जानें सच

पुडुचेरी में हाई अलर्ट।

इधर मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने मंगलवार को तटीय इलाकों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग हाईअलर्ट पर हैं ताकि बिजली और पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जा सके. प्रशासन लगातार मेहनत कर रहा है ताकि जान-माल की तनिक भी हानि ना हो।

120 से 145 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान।

मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान हवा की रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटा होगी, जो बढ़कर 145 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

पुडुचेरी में धारा 144 ।

निवार चक्रवात के मद्देनजर पूरे पुडुचेरी क्षेत्र में जिला मजिस्ट्रेट ने आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लगाने का आदेश दिया। सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केवल दूध की दुकानें, पेट्रोल स्टेशन और दवा की दुकानों को संचालित करने की अनुमति होगी।

PM मोदी ने की बात।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram