Hindi Newsportal

CSK vs DC: चेन्नई ने दर्ज की एक और जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हराया

0 316

CSK vs DC: आईपीएल सीजन 2023 का 55वां मैच चेन्नई किंग्स के नाम रहा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडिय में खेला गया जहां चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हरा दिया.

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने दिल्ली के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 140 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी नहीं रही. पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 32 रन की साझेदारी हुई. इसके बाद गायकवाड़ भी पावरप्ले के बाद अगले ओवर में पवेलियन लौट गए. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. धोनी ने 19वें ओवर में खलील अहमद को दो छक्के जड़कर चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

 

दिल्ली की ओर से रिले रोसौव ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. वहीं चेन्नई की तरफ से मथीशा पथिराना ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए.

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.