COVID-19 Update: अब पंजाब में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य. भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पंजाब सरकार ने लिया यह फैसला.
देश में कोरोना की रफ्तार कम होते ही हर राज्य ने अपने-अपने राज्यों में लोगों को मास्क से राहत देने का फैसला किया और प्रदेश को मास्क फ्री कर दिया. पर कुछ दिनों में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के चलते एक बार फिर देश में डर के बादल छा रहे हैं. बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियों और दिशानिर्देशों की फिर से वापसी होने लगी है. इसी के चलते अब दिल्ली के बाद पंजाब में भी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
गुरुवार को जारी अधिसूचना में कहा गया कि, कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों में आई तेजी को मद्देनजर रखते हुए पंजाब के लोगों को सूचित किया जाता है कि सार्वजनिक जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है.
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया। #COVID19 pic.twitter.com/b94TUlmN2i
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) April 21, 2022
बता दें कि, भारत में बिते 24 घंटे में 2,380 नए कोरोना के मामले सामने आए है. वहीं देश में वर्तमान में 13,433 एक्टिव केस हैं. साथ ही वर्तमान में रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.
पिछले 24 घंटे में मरीजों के ठीक होने की संख्या 1,231 है, ऐसे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग भी तेजी से चल रही है अबतक करीब 83.33 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई हैं.